एक्शन और रोमांच से भरपूर हैं ये 10 वेब सीरीज, जानिए किस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर हैं


By Arbaaj17, Aug 2022 06:44 PMjagran.com

शूरवीर

डिज्नी प्लस हॉटस्टार की शूरवीर सीरीज में भारत के तीनों सैन्य बलों को मिलाकर एक नयी रिस्पॉन्स यूनिट बनाने की स्टोरी दिखायी गयी है।

1962 द वॉर ऑन द हिल्स

डिज्नी प्लस हॉटस्टार की यह सीरीज भारत-चीन युद्ध पर आधारित है।

स्पेशल ऑप्स

डिज्नी प्लस हॉटस्टार की इस स्पाई बेव सीरीज में एक्टर केके मेनन ने रॉ एजेंट का रोल किया है।

जीत की जिद

जी5 की इस सीरीज में कारगिल युद्द में अपंग हुए मेजर दीप सिंह की स्टोरी को दिखायी गयी है, जो स्पेशल फोर्स ऑफिसर थे।

फॉरगॉटन आर्मी

प्राइम वीडियो की इस सीरिज में आजाद हिंद फौज के बनने की कहानी दिखायी गई है। सनी कौशल ने इस में लीड रोल निभाया है।

बोसः डेड/अलाइव

ऑल्ट बालाजी की इस वेब सीरिज में नेताजी सुभाष चंद्र बोस के जीवन को दिखाया गया है।

रॉकेट बॉयज

सोनी लिव की बेव सीरीज भारत के स्पेस मिशन के जनक कहे जाने वाले डॉ. होमी जहांगीर भाभा और डॉ. विक्रम साराभाई की बायोपिक है।

21 सरफरोशः सारागढ़ी 1897

यह सीरीज ब्रिटिश इंडियन आर्मी की सिख बटालियन और अफगान हमलावरों के बीच लड़ाई पर केंद्रित है।

द टेस्ट केस

ये वेब सीरीज महिला फौजियों पर आधारित है। इस सीरिज के 2 सीजन आ चुके हैं। द टेस्ट केस को ऑल्ट बालाजी पर देख सकते है।

अवरोध- द सीज विदिन

सोनी लिव की इस बेव सीरिज में उरी हमले की घाटनाओं से लेकर उसके पीछे की साजिशों को दिखाया गया है।

ALL PHOTO CREDIT:INSTAGRAM

ऑफिस गर्ल्स पर हॉट लगेंगे Samantha के ये आउटफिट्स