सर्दियों के मौसम में वायु प्रदूषण का खतरा काफी बढ़ जाता है।
राष्ट्रीय राजधानी व आस-पास के कई इलाकों में वायु गुणवत्ता काफी बुरी स्तर पर पहुंच चुकी है।
विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार वायु प्रदूषण से कई गंभीर बीमारियां होने का खतरा हो जाता है।
यह एक श्वसन संबंधी रोग है, जिसमें रोगी को सांस लेने में तकलीफ होती है, सीने में दबाव महसूस होता है और खांसी भी होती है।
स्माल सेल लंग कैंसर कैंसर प्रदूषण और धूम्रपान के कारण होता है। इसका पता तब लगता है, जब यह शरीर के विभिन्न हिस्सों में पहुंच चुका होता है।
श्वसन तंत्र का तीव्र संक्रमण रोग से बच्चे को सांस लेने में कठिनाई होती है। इससे सांस लेने में सहायक अंग नाक, गला और फेफड़ें संक्रमित हो जाते हैं।
क्रॉनिक ऑब्सट्रक्टिव पल्मोनरी डिजीज सांस संबंधी बीमारी है, जिसमें रोगी को सांस लेने में मुश्किल होती है।
वायु प्रदूषण से बचाव के लिए घर से बाहर निकलने से पहले मास्क पहन लें, काढा का सेवन करें, भाप लें।