ये 5 मसाले चमका देंगे आपकी किस्मत


By Mahak Singh07, Dec 2022 03:52 PMjagran.com

मसाला

भारत दुनिया भर में अपने मसालों के लिए जाना जाता है, प्राचीन काल से ही भारत में मसालों का इस्तेमाल खाना बनाने से लेकर दवाई बनाने तक किया जाता है।

मसालों से चमकेगी किस्मत

क्या आप जानते हैं कि आपके खाने का स्वाद बढ़ाने वाले मसाले आपकी किस्मत भी चमका सकते हैं, आइए जानते हैं कैसे?

हींग

वास्तु शास्त्र के अनुसार हींग का संबंध बुद्ध और बृहस्पति से है, दोपहर के खाने में हींग का सेवन करने से दिमाग शांत रहता है और बुद्ध दोष भी खत्म होता है।

सौंफ

सौंफ को मिश्री में मिलाकर खाने से शुक्र ग्रह मजबूत होता है और आर्थिक तंगी दूर होती है।

हल्दी

हल्दी का संबंध गुरु ग्रह से है, इसलिए जिस व्यक्ति का गुरु कमजोर हो उसे हल्दी की गांठ जेब में रखनी चाहिए या एक चुटकी हल्दी रुमाल में रखनी चाहिए।

जीरा

वास्तु शास्त्र में जीरे का संबंध राहु-केतु ग्रह से माना गया है, राहु-केतु की खराब दशा से पीड़ित व्यक्ति को शनिवार के दिन जीरे का दान करना चाहिए।

लौंग और काली मिर्च

सरसों के तेल में लौंग या काली मिर्च डालकर दीपक जलाने से शनि के दुष्प्रभाव से बचा जा सकता है और घर की नकारात्मक शक्तियां भी बेअसर हो जाती हैं।

नवरात्रि में मां दुर्गा को अर्पित करें ये फूल, बरसेगी कृपा