इन 6 हिट बॉलीवुड फिल्मों के सीक्वल रहे फ्लॉप


By Shradha Upadhyay09, Mar 2024 05:53 PMjagran.com

बॉलीवुड फिल्मों के सीक्वल

बॉलीवुड इंडस्ट्री में कई फिल्में बनती हैं। जो कि हिट होने के बाद उनके सीक्वल भी मेकर्स द्वारा बनाए जाते हैं। लेकिन जरूरी नहीं ये सीक्वल हिट हो। आइये देखें सुपरहिट फिल्मों के फ्लॉप सीक्वल।

यारियां

साल 2014 में रिलीज हुआ 'यारियां' का पहला पार्ट हिट रहा था। जबकि साल 2023 में रिलीज हुए इसके दूसरे पार्ट को सफलता नहीं मिल सकी।

रेस

साल 2008 और 2013 में आई फिल्म रेस के पहले दो पार्ट सफल रहे। जबकि तीसरे पार्ट को दर्शकों की ओर से असफलता मिली।

वन्स अपोन अ टाइम इन मुंबई

साल 2010 में रिलीज हुई अजय देवगन , इमरान हाशमी स्टारर फिल्म हिट रही। जबकि इसका सीक्वल पार्ट 'वन्स अपोन अ टाइम दोबारा' फ्लॉप साबित हुई।

बंटी और बबली

रानी मुखर्जी और अभिषेक बच्चन की फिल्म 'बंटी और बबली' बॉक्स ऑफिस पर हिट रही थी। वही इसका दूसरा पार्ट असफल रहा था।

वेलकम

साल 2007 में आया वेलकम का पहला पार्ट शानदार रहा था। वही 2015 में इसका सीक्वल 'वेलकम बेक' फ्लॉप रहा।

मर्डर

शानदार फिल्म मर्डर के अबतक तीन पार्ट पर्दे पर आ चुके हैं। जिनमें से पहला और दूसरा हिट जबकि तीसरा फ्लॉप रहा।

लव आज कल

कार्तिक और सारा अली खान की फिल्म 'लव आज कल' का पहला पार्ट दर्शकों को पसंद आया। जबकि दूसरा पार्ट बेकार प्रदर्शन करके गया।

एंटरटेनमेंट से जुडे हर अपडेट के लिए बने रहें www.jagran.com के साथ

काजल राघवानी से लेकर पवन सिंह तक के ये गाने मचा चुके हैं धमाल