क्रिकेट के कुछ ऐसे संयोग, जहां सब हुआ एक जैसा


By Farhan Khan17, Jan 2023 04:10 PMjagran.com

पांच शतक

कोहली और सचिन तेंदुलकर ने 26 साल की आयु में 19 पारियों में पांच-पांच शतक लगाकर एक ही तारीख 28 दिसंबर को अपने 1000 रन पूरे किए।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ

दोनों ने यह उपलब्धि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हासिल की। जहां तेंदुलकर ने 1999 में यह कारनामा किया, वहीं कोहली साल 2014 में इस पायदान पर पहुंचे।

183 रन की पारी

अब तक के एक दिवसीय मैच में जिस किसी भारतीय क्रिकेटर ने 183 रन की पारी खेली, उसे कप्तान बनने का मौका मिला।

सौरव, धोनी और कोहली

सबसे पहले यह कमाल सौरव गांगुली ने किया, जिन्हें साल 2000 में उन्हें कप्तानी मिली। उसके बाद महेंद्र सिंह धोनी को साल 2008 में टीम इंडिया की कप्तानी मिली। विराट लिस्ट में शामिल है।

दोहरा शतक

सचिन तेंदुलकर और क्रिस गेल ने जिम्बाब्वे के खिलाफ 24 फरवरी को दोनों ने दोहरा शतक जड़ा।

सचिन और गेल

जहां सचिन ने 24 फरवरी, 2010 को साउथ अफ्रीका के खिलाफ दोहरा शतक जमाया, वहीं वेस्टइंडीज के तूफानी बल्लेबाज गेल ने 24 फरवरी, 2010 को दोहरा शतक लगाया।

तीन अवसरों पर जीत

भारतीय खिलाड़ियों द्वारा वनडे में दोहरा शतक बनाने पर तीन अवसरों पर टीम को 153 रन से जीत मिली।

200 रनों से अधिक की पारी

इन अवसरों पर सचिन ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 200 रन नाबाद बनाए, जिसमें वीरेंद्र सहवाग ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 219 रन जमाए और रोहित शर्मा ने श्रीलंका के खिलाफ 264 रन की मैराथन पारी खेली थी।

दोहरा शतक

अब तक टीम इंडिया के तीन खिलाड़ियों ने अपने 99वें मैच में दोहरा शतक लगाया है, जिसमें सुनील गावस्कर, सौरव गांगुली और वीवीएस लक्ष्मण का नाम शामिल है।

जब क्रिकेट जगत में इन खिलाड़ियों को मिले, अनोखे पुरस्कार