Mutual Funds से जुड़ें ये हैं कुछ चर्चित Myths


By Ankita Pandey27, Jan 2023 07:13 PMjagran.com

Mutual Funds निवेश का चर्चित तरीका

वर्तमान समय में अधिकतर निवेशक कम रिस्क व अच्छे रिटर्न के लिए Mutual Funds में निवेश करना चाहते हैं।

एक निश्चित अमाउंट की जरूरत

इसमें आप बेहद कम पैसे से निवेश शुरू कर सकते हैं। इसके लिए किसी बड़ी राशि की जरूरत नहीं होती।

एक्सपर्ट ही कर सकते हैं निवेश

Mutual Fund में निवेश करने के लिए आपका एक्सपर्ट होना जरूरी नहीं। क्योंकि इसमें आपके पैसे को फंड मैनेजर द्वारा निवेशित किया जाता है।

Demat Account की जरूरत नहीं

Mutual Fund में निवेश करने के लिए आपके पास Demat Account की जरूरत नहीं होती है। आप बिना इसके निवेश कर सकते हैं।

Mutual Funds से जुड़े अन्य Myths के बारे में जानकारी के लिए विजिट करें-

एडवांस सैलरी लोन और पर्सनल लोन में क्या है अंतर