न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज एडम परोरे ने वनडे मुकाबले में भारत के खिलाफ बेहद धीमी पारी खेली।
एडम ने साल 1994 में वडोदरा पिच पर यह मैच खेला था, जिसमें उन्होंने बिना किसी बाउंड्री के 138 गेंदों में 96 रन बनाए।
क्रिकेट जगत में बहतरीन बल्लेबाजों में से एक पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी जहीर अब्बास इस लिस्ट नंबर दो पर है, जो कि बेहद हैरान कर देने वाला है।
जहीर ने साल 1982 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे मैच में मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर 113 गेंदों में केवल 84 रन बनाए थे।
इंग्लैंड क्रिकेट टीम के खिलाड़ी किम बर्नेट ने साल 1988 में श्रीलंका के खिलाफ बिना किसी बाउंड्री के 146 गेंदों में 84 रन बनाए थे।
क्रिकेट इतिहास के सबसे महान खिलाड़ियों में एक वेस्टइंडीज के डेसमंड हैंस ने साल 1985 में एक शर्मनाक रिकॉर्ड बनाया था।
डेसमंड ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे मैच में सिडनी क्रिकेट मैदान पर बिना किसी बाउंड्री के 133 गेंदों में 76 रन बनाए थे।
दक्षिण अफ्रीकी टीम के पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर जेपी पॉल डुमिनी इस लिस्ट में पांचवे नंबर पर आते हैं।
साल 2009 में डुमिनी ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे मैच में बहुत धीमी पारी खेलते हुए 93 गेंदों में 74 रन बनाए थे।