इन बल्लेबाजों के नाम है, टेस्ट में दोहरे शतक जड़ने का रिकॉर्ड


By Farhan Khan09, Jul 2023 03:15 PMjagran.com

सर्वाधिक दोहरे शतक

आज हम आपको उन बल्लेबाजों के बारे में बताएंगे, जिन्होंने टेस्ट में सर्वाधिक दोहरे शतक जड़े।

डॉन ब्रैडमैन

लिस्ट में पहला नाम पूर्व ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज बल्लेबाज डॉन ब्रैडमैन का आता है।

12 दोहरे शतक

ब्रैडमैन ने ऑस्ट्रेलिया के लिए साल 1928 से 1948 के बीच कुल 52 टेस्ट मैच खेले और कुल 12 दोहरे शतक उनके नाम दर्ज हैं।

कुमार संगकारा

दूसरे स्थान पर श्रीलंकाई पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज कुमार संगकारा हैं। संगकारा ने टेस्ट क्रिकेट में साल 2000 से 2015 के बीच कुल 11 दोहरा शतक लगाए हैं।

ब्रायन लारा

तीसरे स्थान पर वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान ब्रायन लारा हैं। लारा ने 1990 से 2006 के बीच कुल नौ दोहरे शतक लगाए।

वैली हैमंड

चौथे स्थान पर इस लिस्ट में इंग्लैंड के पूर्व बल्लेबाज वैली हैमंड हैं। उन्होंने 1927 से 1947 के बीच कुल सात दोहरे शतक लगाए।

विराट कोहली

पांचवें स्थान पर इस लिस्ट में स्टार बल्लेबाज विराट कोहली हैं। उन्होंने 2011 से अभी तक सात दोहरे शतक लगाए हैं।

केन विलियमसन

न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज केन विलियमसन ने अभी तक 89 टेस्ट में 7568 रन बनाए। उन्होंने इस दौरान कुल 5 दोहरे शतक जड़े।

पढ़ते रहें

क्रिकेट से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com

टी-20 वर्ल्ड कप 2022 में मिली हार के बाद बीसीसीआइ ने भंग की चयन समिति, मांगे आवेदन