ये 5 बल्लेबाज जो अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा बार हुए रनआउट


By Farhan Khan19, Jan 2023 11:37 AMjagran.com

रन आउट

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में आउट होने के कई तरीके होते हैं लेकिन रन आउट सबसे खराब तरीका माना जाता है।

जबरदस्त चुस्ती

कई बार खिलाड़ी अपनी लापरवाही की वजह से रन आउट होते हैं तो कई मामलों में फील्डर की जबरदस्त चुस्ती के कारण भी ऐसा होता है।

पांच खिलाड़ी

विश्व के ये पांच खिलाड़ी सबसे ज्यादा बार रन आउट हुए।

स्टीव वॉ

ऑस्ट्रेलिया के महान कप्तान और दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में शुमार स्टीव वॉ इंटरनेशनल क्रिकेट में 104 बार रन आउट हुए हैं।

महेला जयवर्धने

श्रीलंका क्रिकेट टीम के धाकड़ बल्लेबाज महेला जयवर्धने अपने इंटरनेशनल करियर में 95 बार रन आउट हुए है।

इंजमाम उल हक

पाकिस्तानी खिलाड़ी इंजमाम उल हक के क्रिकेट जगत में काफी चर्चे रहे हैं। इंजमाम इंटरनेशनल क्रिकेट में 92 बार रन आउट हुए।

मर्वन अट्टापट्टू

श्रीलंकाई टीम के पूर्व कप्तान मर्वन अट्टापट्टू दौड़ने में खराब नहीं थे। ज्यादा मैच और ऊपरी क्रम के कारण वे 48 बार रन आउट हुए।

रिकी पोंटिंग

विकेटों के बीच में तेज दौड़ने वाले रिकी पोंटिंग का नाम इस लिस्ट में होना आश्चर्य की बात है। पोंटिंग अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में यह खिलाड़ी 47 बार आउट हुए।

हाशिम अमला का इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास, जानिए उनके रिकॉर्ड्स