WhatsApp में होंगे ये बड़े बदलाव.....


By Mahak Singh04, Nov 2022 07:04 PMjagran.com

Community फीचर

WhatsApp ने एक नया Community फीचर लॉन्च किया है, इस फीचर से यूजर्स को कई बेहतर सुविधाएं मिलने वाली हैं।

बीटा यूजर्स

कंपनी ने इस फीचर को कुछ बीटा यूजर्स के लिए अगस्त महीने में ही उपलब्ध करा दिया था, अब बीटा ट्रायल पूरा होने केयह फीचर जल्द ही सभी यूजर्स के लिए उपलब्ध हो जाएगा।

WhatsApp Community फीचर

इसके माध्यम से ग्रुप एडमिन को ग्रुप्स पर बेहतर कंट्रोल मिलेगा, कम्युनिटी के साथ-साथ एडमिन बबड़े ग्रुप के तहत छोटे केंद्रित ग्रुप भी बना सकता है।

मल्टीपल ग्रुप्स

WhatsApp के अनुसार कम्युनिटी के जरिए सोसाइटी, स्कूल पेरेंट्स और वर्कप्लेस जैसे मल्टीपल ग्रुप्स से जोड़ा जा सकता है।

ऑर्गनाइज

ग्रुप एडमिन किसी भी तरह के अपडेट आदि को कम्युनिटी के जरिए शेयर कर सकते हैं, इस फीचर के जरिए यूजर्स एक ही समय में एक ही कैटेगरी के कई ग्रुप्स को ऑर्गनाइज कर सकेंगे।

अपडेट

कम्युनिटी के जरिये किसी प्रिंसिपल के लिए अपने स्कूल में पढ़ने वाले सभी छात्रों के माता-पिता को उनकी पढ़ाई से जुड़े अपडेट देना बहुत आसान होगा।

इस्तेमाल

इसका इस्तेमाल करने के लिए आपको चैट में सबसे ऊपर जाकर कम्युनिटी टैब पर टैप करना होगा, वहीं iOS में आपको सबसे नीचे नए कम्युनिटी टैब पर टैप करना होगा।

iPhone यूजर्स को iOS 16.4 अपडेट में मिले ये नए फीचर्स