गैंगस्टर्स की रियल लाइफ पर बनी ये बॉलीवुड फिल्में


By Shradha Upadhyay25, May 2023 06:11 PMjagran.com

वन्स अपोन अ टाइम इन मुंबई

यह फिल्म हाजी मस्तान और दाऊद इब्राहिम की सच्ची घटना पर बनी है।

शूटआउट एट लोखंडवाला

यह फिल्म साल 1991 में गैंगस्टर और मुंबई पुलिस के बीच लोखंडवाला में हुई शूटिंग पर आधारित है।

कंपनी

यह फिल्म छोटा राजन और दाऊद इब्राहिम की रियल लाइफ कहानी पर बेस्ड है।

डी डे

यह फिल्म पाकिस्तान के एक गैंगस्टर इक़बाल सेठ का भारतीय जासूस द्वारा अपहरण करने पर बनी है।

हसीना पारकर

यह फिल्म दाऊद इब्राहिम की बहन हसीना पारकर के जीवन पर आधारित थी।

गैंग्स ऑफ वासेपुर

यह फिल्म धनबाद और झारखंड के कोयला माफियाओं खान और कुरैशी के परिवारों पर बनी है। 8 सत्या

सत्या

इस फिल्म में मुंबई के फेमस अंडरवर्ल्ड गैंग और सत्या नाम के गैंगस्टर की कहानी दिखाई गई है।

मुंबई सागा

यह फिल्म 1980 और 1990 के दशक में मुंबई के अंडरवर्ल्ड के सीन और आधारित एक गैंगस्टर की रियल लाइफ की कहानी बयां करती है।

एंटरटेनमेंट से जुडे हर अपडेट के लिए बने रहें www.jagran.com के साथ

48 की उम्र में भी यंग दिखती हैं सोनाली बेंद्रे