इन बॉलर्स के नाम है, टेस्ट में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड


By Farhan Khan31, Jan 2023 08:08 PMjagran.com

मुथैया मुरलीधरन

श्रीलंका के पूर्व ऑफ स्पिनर मुथैया मुरलीधरन टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं।

बॉलिंग एवरेज

मुरलीधरन ने टेस्ट मैच में कुल 800 विकेट लिए है, जिनका बॉलिंग एवरेज 2.72 रहा है।

शेन वॉर्न

टेस्ट क्रिकेट में दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज ऑस्ट्रेलिया के स्पिनर शेन वॉर्न हैं।

बॉलिंग एवरेज

वॉर्न टेस्ट क्रिकेट मैच में 708 विकेट चटकाए हैं, वहीं इनका बॉलिंग एवरेज 25.41 रहा।

जेम्स एंडरसन

लिस्ट में तीसरे नंबर पर इंग्लिश तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन का नाम आता हैं।

बॉलिंग एवरेज

एंडरसन अब तक 646 विकेट चटका चुके हैं। इनका बॉलिंग एवरेज 26.52 रहा है।

अनिल कुंबले

चौथे नंबर पर भारतीय स्पिनर अनिल कुंबले का नाम आता है। कुंबले ने अपने टेस्ट करियर में 29.65 की बॉलिंग औसत के साथ 619 विकेट चटकाए हैं।

ग्लेन मैकग्रा

ऑस्ट्रेलिया के महानतम तेज गेंदबाज ग्लेन मैकग्रा का नाम क्रिकेट इतिहास के महानतम खिलाड़ियों में शुमार किया जाता है।

बॉलिंग औसत

मैकग्रा के नाम 563 विकेट दर्ज हैं। वहीं इनका बॉलिंग औसत 21.64 रहा है।

एक बार फिर आध्‍यात्मिक यात्रा पर कोहली, ऋषिकेश के इस आश्रम में पहुंचे