श्रीलंका के पूर्व ऑफ स्पिनर मुथैया मुरलीधरन टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं।
मुरलीधरन ने टेस्ट मैच में कुल 800 विकेट लिए है, जिनका बॉलिंग एवरेज 2.72 रहा है।
टेस्ट क्रिकेट में दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज ऑस्ट्रेलिया के स्पिनर शेन वॉर्न हैं।
वॉर्न टेस्ट क्रिकेट मैच में 708 विकेट चटकाए हैं, वहीं इनका बॉलिंग एवरेज 25.41 रहा।
लिस्ट में तीसरे नंबर पर इंग्लिश तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन का नाम आता हैं।
एंडरसन अब तक 646 विकेट चटका चुके हैं। इनका बॉलिंग एवरेज 26.52 रहा है।
चौथे नंबर पर भारतीय स्पिनर अनिल कुंबले का नाम आता है। कुंबले ने अपने टेस्ट करियर में 29.65 की बॉलिंग औसत के साथ 619 विकेट चटकाए हैं।
ऑस्ट्रेलिया के महानतम तेज गेंदबाज ग्लेन मैकग्रा का नाम क्रिकेट इतिहास के महानतम खिलाड़ियों में शुमार किया जाता है।
मैकग्रा के नाम 563 विकेट दर्ज हैं। वहीं इनका बॉलिंग औसत 21.64 रहा है।