इस लिस्ट में पहला नाम वेस्टइंडीज के कप्तान क्लाइव लॉयड का आता है। क्लाइव ने 1975 में पहला विश्व कप जीता था।
ऑस्ट्रेलिया टीम के कप्तान एलन बॉर्डर को 1987 के विश्व कप में ट्रॉफी उठाने का मौका मिला। यह मैच क्रेग मैक्डरमट, डेविड बून और ज्योफ मार्श के दम पर जीता गया।
पाकिस्तानी टीम के पूर्व कप्तान और पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने 1992 के विश्व कप में पाकिस्तान को शानदार जीत दिलाई।
1996 में श्रीलंका ने विश्व कप जीता। श्रीलंका के कप्तान अर्जुन रणतुंगा की कप्तानी में टीम न सिर्फ चैंपियन बनाया, बल्कि इसने विश्व क्रिकेट को भी बदल दिया।
ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीव वॉ की अगुवाई में टीम ने साल 1999 में दूसरा बार विश्व चैंपियन का खिताब जीता था।
ऑस्ट्रेलिया ने 2003 और 2007 में भी विश्व कप जीते। इन दोनों ही विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया के कप्तान रिकी पोंटिंग थे।
एमएस धोनी उन क्रिकेटरों में से एक हैं, जिन्हें सिर्फ भारत ही नहीं, दुनिया के बेहतरीन कप्तानों में से एक माना जाता है।
धोनी की कप्तानी में टीम इंडिया ने साल 2011 में दूसरी बार विश्व कप अपने नाम किया।
क्रिकेट से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com