आदतों में इन बदलावों से जी सकते हैं लंबी और हेल्दी लाइफ


By Priyanka Singh10, Aug 2022 09:45 AMjagran.com

सोने-उठने का सही वक्त

जल्दी सोने व सुबह जल्दी उठने की आदत डालें। इससे वर्कआउट के साथ और भी दूसरे जरूरी कामों के लिए वक्त निकाला जा सकता है।

ब्रेकफास्ट जरूर करें

नाश्ता जरूर करें। इससे बॉडी को दिनभर के लिए जरूरी एनर्जी मिल जाती है। दिन में थोड़ा भोजन करें और रात में एकदम हल्का।

ऑयली फूड करें अवॉयड

हेल्दी रहने के लिए अपने डाइट से ऑयली फूड को पूरी तरह से आउट कर दें। इससे कोलेस्ट्रॉल, मोटापे जैसी कई बीमारियों का खतरा कम हो जाता है।

तनाव मुक्त रहें

अपने शौक को पूरा करने के लिए समय निकालें। इससे तनाव, अवसाद जैसी समस्याएं दूर रहती हैं।

एक्सरसाइज जरूर करें

हफ्ते में चार से पांच दिन एक्सरसाइज जरूर करें। इससे आप लंबे समय तक फिट एंड फाइन रह सकते हैं।

सलाद का सेवन

भोजन से पहले सलाद खाएं। रात को खाने से पहले पॉसिबल हो तो सब्जियों का सूप लें, बहुत ही हेल्दी होता है।

चाय-कॉफी का सीमित मात्रा में सेवन

दिनभर में अगर आप चार से पांच कप कॉफी का सेवन करते हैं, तो इसे बंद कर दें। एक से दो कप पीना ठीक है और शाम के बाद तो बिल्कुल न पिएं।

दूध जरूर पिएं

दिन में एक ग्लास दूध जरूर पिएं। इससे शरीर को कैल्शियम मिलता है और बढ़ती उम्र के साथ ओस्टियोपोरोसिस का खतरा कम होता है।

सर्दियों में किस विटामिन की कमी होती है?