कई फिल्में ऐसी होती हैं जिसे देखकर अपनी लाइफस्टाइल में बदलाव कर सकते हैं। कुछ फिल्में ऐसी हैं जो गरीबी के जीवन से उबरने की सीख देती हैं। आइए जानते हैं कि ऐसी कौन सी फिल्में हैं?
कई फिल्में ऐसी हैं जिसमें किसानों की हालत को दिखाया गया है। इसमें किसान को गरीबी हालत से उबरते दिखाया गया है।
इसमें एक किसान की कहानी है। जिसमें उसकी जमीन ही सब कुछ होती है। इस कहानी में किसान की जमीन को लिया जाता है।
इस फिल्म किसान का वर्णन किया गया है। इसमें किसान खेती के साथ पशुपालन करके अपने परिवार का जीवनयापन करता है।
इस फिल्म में मां से लेकर किसान तक के संघर्ष का वर्णन किया गया है। यह फिल्म गरीबी से उबरने के लिए साहस देती है।
उपकार अपने समय की सबसे बेहतरीन फिल्म थी। एक किसान से बेहतर वफादार कौन हो सकता है। यह फिल्म कई संदेशों से भरी हैं।
इस फिल्म में एक बूढ़े बाबा के बारे में दिखाया गया है। बाबा को डर रहता है कि कहीं उनका बेटा भी सूखे और कर्ज के चलते आत्महत्या न कर ले।
इस फिल्म में दिखाया गया है कि एक गरीब किसान पर झूठे आरोप लगाकर उसे जेल भेज दिया जाता है। इसमें एक किसान की मजबूरी को दिखाया गया है।
एंटरटेनमेंट से जुड़ी तमाम जानकारियों के लिए जुड़े रहें jagran.com के साथ