देशभर में बड़े चाव से खाई जाती हैं ये 5 चटनी


By Harshita Saxena29, Mar 2023 06:53 PMjagran.com

देशभर में पसंद की जाती है चटनी

चटनी एक ऐसा व्यंजन है, जिसे देशभर में काफी पसंद किया जाता है

टमाटर की चटनी

खाने में स्वादिष्ट होने के साथ ही टमाटर की चटनी सेहत के लिए भी काफी फायदेमंद होती है

इन चीजों के साथ होती है सर्व

यह चटनी को मुख्य तौर पर साउथ इंडियन फूड जैसे डोसा, उत्तपम, इडली आदि के साथ खाई जाती है

कच्चे आम की चटनी

गर्मियों के मौसम में आमतौर पर कच्चे आम की चटनी काफी खाई जाती है

सेहत के लिए फायदेमंद

स्वाद में लाजवाब यह चटनी सेहत के लिए भी फायदेमंद होती है

नारियल की चटनी

नारियल की चटनी दक्षिण भारत में काफी प्रसिद्ध है,जिसे आमतौर पर इडली या डोसे को साथ सर्व किया जाता है

पुदीना-धनिया चटनी

पुदीना-धनिया चटनी देश की सबसे लोकप्रिय और मशहूर चटनियों में से एक है

इमली की चटनी

इमली की चटनी देश की खाई जाने वाली सबसे प्रसिद्ध और लोकप्रिय चटनी है

गर्मियों में रहना चाहते हैं स्वस्थ, तो इन मसालों से बनाएं दूरी