ये चीजे बना सकती है वक्त से पहले बूढ़ा


By Farhan Khan25, Jan 2023 01:30 PMjagran.com

सामान्य प्रक्रिया

हर व्यक्ति की उम्र दिन, महीने और साल के साथ बढ़ने लगती है, जो कि एक सामान्य प्रक्रिया का हिस्सा है।

वक्त से पहले बूढ़ा

हालांकि कुछ गलत आदतें अगर आपके लाइफस्टाइल में शामिल हो जाए तो यह आपको वक्त से पहले बूढ़ा बना सकती है।

मसालेदार खाना

कुछ लोगों को गर्म मसालेदार खाना काफी पसंद होता है पर मसालेदार खाना आपके लिए खतरनाक हो सकता है।

स्किन उम्रदराज

बहुत ज्यादा मसालेदार खाना खाने से मुंह पर मुहासे होने लगते हैं और स्किन उम्रदराज दिखने लगती है।

मार्जरीन

मार्जरीन एक तरह का नखली मक्खन होता है, जो शरीर में बैड कॉलेस्ट्रोल की मात्रा को बढ़ाता है।

अधिक सेवन

ज्यादा मात्रा में मार्जरीन का सेवन करने से पूरे शरीर में सूजन होने लगती है और ये शरीर को उम्र से पहले ही बूढ़ा बना देता है।

सोडा और एनर्जी ड्रिंक

आप जितना अधिक सोडा और ड्रिंक एनर्जी पीते हैं उतनी ही तेजी से आपके बॉडी सेल्स की उम्र बढ़ने लगती है।

डिमेंशिया का खतरा

ये ड्रिंक्स वजन, स्ट्रोक और डिमेंशिया का खतरा भी बढ़ाते हैं जिसकी वजह से लोग समय से पहले बूढ़े होने लगते हैं।

अल्कोहल

ज्यादा शराब पीने से मुंह सूखने लगता है, जिसका सीधा असर आपकी स्किन पर पड़ता है।

स्किन रूखी

पानी की कमी से आपकी स्किन रूखी होने लगती है और चेहरे पर झुर्रियां बहुत जल्दी पड़ने लगती है।

चाइनीज फूड

हाई सोडियम वाले चाइनीज फूड त्वचा बेजान, रूखी और उम्रदराज दिखने लगती है।

बसंत पंचमी पर काजोल और श्रद्धा के येलो लुक आप भी करें ट्राई