कोलेजन की कमी को दूर करते हैं ये फूड्स


By Ashish Mishra02, Aug 2023 04:57 PMjagran.com

कोलेजन

शरीर में कोलेजन की मात्रा कम होने पर कई तरह की बीमारियां उत्पन्न हो जाती हैं। आइए जानते हैं कि कोलेजन की कमी को पूरा करने के लिए किन फूड्स का सेवन करना चाहिए?

झुर्रियां

शरीर में कोलेजन की कमी होने पर चेहर पर झुर्रियां होने लगती हैं। स्किन को स्वस्थ रखने के लिए कोलेजन एक अच्छा प्रोटीन होता है।

चना

चने में ग्लाइसीन नामक अमीनो एसिड होता है। यह कोलेजन की कमी को पूरा करने में काफी मदद करता है।

मशरूम

मशरूम में कॅापर की पर्याप्त मात्रा होती है। इसका सेवन करने से शरीर में कोलेजन की कमी नहीं होती है। यह त्वचा की झुर्रियों को भी दूर करने में मदद करता है।

आंवला

आंवला में पर्याप्त मात्रा में विटामिन सी और एंटीऑक्सीडेंट की मात्रा होती है। यह डेड स्किन को साफ करने और कोलेजन को बढ़ाने में मदद करता है।

टमाटर

टमाटर में विटामिन सी और लाइकोपीन पाया जाता है। यह स्किन को हेल्दी रखने के अलावा कोलेजन को बढ़ाने में मदद करता है।

काजू

काजू में जिंक, कॅापर और कई पोषक तत्व पाए जाते हैं। इसका सेवन करने से कोलेजन की मात्रा में बढ़ात्तरी होती है।

संतरा

संतरा विटामिन सी का अच्छा सोर्स है। यह कोलेजन को बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।

पढ़ते रहें

लाइफस्टाइल और हेल्थ से जुड़ी तमाम जानकारियों के लिए जुड़े रहें jagran.com के साथ

कॉफी का ऐसे करें इस्तेमाल, चेहरे पर आएगा ग्‍लो