दिल छू लेंगी इन फिल्मों में दिखाई भारतीय जासूसों के देशभक्ति की अमर कहानियां


By Prakhar Pandey26, Jan 2023 02:03 PMjagran.com

मद्रास कैफे(Madras Cafe)

जॉन अब्राहम स्टारर मदरास कैफे एक पॉलिटिकल एक्शन थ्रिलर फिल्म हैं। शूजीत सरकार के निर्देशन में बनी इस फिल्म में जॉन ने आर.ए.डब्लयू द्वारा नियुक्त इंडियन आर्मी आफिसर का किरदार निभाया हैं।

बेबी (Baby)

नीरज पांडे द्वारा निर्देशित ‘बेबी’ एक स्पाई एक्शन थ्रिलर फिल्म हैं। फिल्म में तापसी पन्नू ने अंडरकवर एजेंट का किरदार निभाया हैं।

राजी(Raazi)

2018 में रिलीज हुई ‘राजी’ फिल्म में आलिया भट्ट ने आर.ए.डब्ल्यू के अंडरकवर एजेंट का किरदार निभाया है। फिल्म में इंडो पाकिस्तान की कहानी में एजेंट का किरदार निभाया हैं।

रोमियो अकबर वॉल्टर(RAW- Romeo Akbar Walter)

2019 में आई इस फिल्म में जॉन ने आर.ए.डब्ल्यू के स्पाई एजेंट रहे रविंद्र कौशिक का किरदार निभाया हैं। जॉन ने इस फिल्म में रोमियो अकबर वॉल्टर में ट्रिपल रोल प्ले किया था।

मिशन मजनू(Mission Majnu)

20 जनवरी को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई ‘मिशन मजनू’ भी एक स्पाई एक्शन थ्रिलर फिल्म हैं। मूवी में सिद्धार्थ मल्होत्रा ने जासूस का किरदार निभाया हैं।

नाम शबाना(Naam Shabana)

नाम शबाना 2015 में आई बेबी की प्रीक्वल फिल्म हैं। यह फिल्म तापसी पन्नू के एजेंट बनने की कहानी हैं। इस फिल्म के लिए तापसी ने स्पेशली मार्शल आर्ट सीखा हैं।

रॉकी हैंडसम(Rocky Handsome)

रॉकी हैंडसम भी एक स्पाई एक्शन थ्रिलर फिल्म हैं। फिल्म में जॉन ने रॉ एजेंट और स्पेशल फोर्स के फौजी का किरदार निभाया हैं।

All Photo Credits: Instagram

सुनील शेट्टी ने अथिया-राहुल की शादी की शेयर कीं खूबसूरत तस्वीरें