पाकिस्तान में प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति पर हमले कोई नई बात नहीं है, पाकिस्तान में पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान से पहले कई दिग्गज नेताओं की गोली मारकर हत्या कर दी गई है।
इमरान खान पर हमले ने पाकिस्तान की राजनीति के खूनी इतिहास की यादें ताजा कर दी हैं।
दो बार पाकिस्तान की प्रधानमंत्री बनीं बेनजीर भुट्टो की रावलपिंडी में एक रैली को संबोधित कर घर लौटते समय गोली मारकर कर दी गई थी।
जनरल जिया उल हक की एक विमान दुर्घटना में मौत हो गई थी, इस हादसे का रहस्य कभी सामने नहीं आ सका लेकिन पाकिस्तान के राजनीतिक गलियारों में माना जा रहा है कि यह हादसा नहीं बल्कि हत्या थी।
पाकिस्तान के पहले प्रधानमंत्री लियाकत अली खान पर एक सभा में हमला हुआ था, रावलपिंडी के कंपनी बाग में बने मंच पर इनकी हत्या कर दी गई थी।
पाकिस्तान के दिग्गज नेता और पूर्व राष्ट्रपति जुल्फिकार अली भुट्टो को पाकिस्तान के सैन्य शासन द्वारा सरेआम फांसी की सजा दी गई थी।
पाकिस्तान के तत्कालीन गृह मंत्री अहसान इकबाल पर पंजाब प्रांत में एक रैली के दौरान हमला किया गया था, जिसमें उनके दाहिने कंधे में गोली लगी थी।