पूरे दिन शरीर में चीते जैसी स्फूर्ति बनी रहेगी, अपनाएं ये आदतें


By Farhan Khan05, Jul 2024 02:00 PMjagran.com

पूरा दिन एनर्जी से भरपूर हो

हर व्यक्ति यह चाहता है कि सुबह जैसी एनर्जी पूरे दिन बनी रहें, लेकिन गलत खानपान और खराब लाइफस्टाइल की वजह से ऐसा नहीं हो पाता।

एनर्जेटिक रहने के लिए अपनाएं ये आदतें

आज हम आपको कुछ ऐसी आदतों के बारे में बताएंगे, जिन्हें फॉलो करने से आपका पूरा दिन एनर्जेटिक रहेगा। आइए इन आदतों के बारे में जानें।

अच्छी नींद लें

रात में नींद का पूरा होना बेहद जरूरी है क्योंकि अच्छी नींद लेने से शरीर और दिमाग दोनों एक्टिव रहते हैं। आप एनर्जेटिक भी महसूस करेंगे।

पॉजिटिव सोच रखें

अगर आप चाहते हैं कि आपकी एनर्जी बिल्कुल भी डाउन न हो। ऐसे में पॉजिटिव सोच के साथ अपने दिन की शुरुआत करें।

व्यायाम करें

सुबह उठकर व्यायाम करने से न सिर्फ पूरे दिन चार्ज रहते हैं, बल्कि ब्लड सर्कुलेशन भी बढ़ता है। एक्सपर्ट्स भी इसे करने की सलाह देते हैं।

नाश्ता जरूर करें

हेल्दी और पौष्टिक नाश्ता करने से लंबे समय तक शरीर में एनर्जी बनी रहती है। कभी नाश्ता स्किप न करें।

मोबाइल और लैपटॉप से दूर बनाएं

जब भी सोकर उठें, तो तकरीबन 1 घंटे तक मोबाइल और लैपटॉप से दूर रहें। इससे तनाव कम होगा और दिन अच्छा गुजरेगा।

लक्ष्य बनाएं

अपने पूरे दिन का लक्ष्य बनाएं कि आज आप क्या-क्या करने वाले हैं। इससे शारीरिक और मानसिक शक्ति दोनों में इजाफा होता है।

ये छोटी-छोटी आदतें आपको पूरे दिन ऊर्जा से भरपूर रखेंगी। लाइफस्टाइल से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com

महिलाओं को 30 के बाद जरूर खाने चाहिए ये फूड्स