पाकिस्तान के धुरंधर बल्लेबाज, जिन्होंने कायम किए कई रिकॉर्ड


By Farhan Khan29, Jan 2023 11:29 AMjagran.com

बाबर आजम

पाकिस्तान के कप्तान और सलामी बल्लेबाज बाबर आजम 47 टेस्ट मैच, 90 से ज्यादा वनडे और 100 से कम टी20 इंटरनेशनल मैच खेले है।

रन

बाबर ने टेस्ट में 3696, वनडे में 4813 और टी20 इंटरनेशनल में 3355 रन बनाए है। इसके अलावा बाबर ने टेस्ट में 9 शतक, वनडे में 17 शतक और टी20 इंटरनेशनल में 2 शतक जड़े है।

आसिफ अली

पाकिस्तान के आक्रामक बल्लेबाज आसिफ अली ने अपने क्रिकेट करियर की शरुआत साल 2018 में की। उन्होंने 21 वनडे मैच और 55 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं।

रन

आसिफ ने वनडे में 382 रन और टी20 इंटरनेशनल में कुल 544 रन बनाए।

मोहम्मद रिजवान

पाकिस्तान के विकेटकीपर-बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान ने टेस्ट में 27, वनडे में 52 और टी20 इंटरनेशनल में कुल 80 मैच खेले हैं।

रन

रिजवान ने टेस्ट में 1373 रन, वनडे में 1247 रन और टी20 इंटरनेशनल में 2635 रन बनाए। इसके अलावा वे टेस्ट और वनडे में दोहरा शतक ठोक चुके हैं।

हैदर अली

पाकिस्तान के युवा बल्लेबाज हैदर अली ने अपने क्रिकेट करियर में 2 वनडे और टी20 इंटरनेशनल में 33 मैच खेले हैं।

रन

हैदर ने वनडे में 42 रन और टी20 इंटरनेशनल में 499 रन बनाए है।

इफ्तिखार अहमद

पाकिस्तानी बल्लेबाज इफ्तिखार अहमद क्रिकेट करियर में 4 टेस्ट, 10 वनडे और 43 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं।

रन

इफ्तिखार ने टेस्ट में 61, वनडे में 124 और टी20 इंटरनेशनल में 654 रन बनाए।

बुमराह और शाहीन में से कौन है खतरनाक गेंदबाज