ये लोग भूलकर भी न पिएं मेथी दाना का पानी


By Farhan Khan15, Apr 2024 07:00 AMjagran.com

रसोई में इस्तेमाल होने वाले मसाले

रसोई में इस्तेमाल होने वाले कई सारे मसाले हमारी सेहत के लिए लाभदायक होते हैं। लेकिन किसी भी चीज की अति हमेशा हमारे लिए नुकसानदायक ही होती है।

मेथीदाना का सेवन

इन्हीं मसालों में से एक मेथीदाना भी कई सारी समस्याओं में हमारे लिए फायदेमंद होता है। सेहत ही नहीं मेथी हमारे बालों और त्वचा के लिए भी काफी गुणकारी होती है।

ये लोग न खाएं मेथीदाना

ऐसे में आज हम आपको बताएंगे कि किन लोगों को भूलकर भी मेथीदाना का सेवन नहीं करना चाहिए। आइए इसके बारे में जानें।

डायबिटीज के मरीज

अगर आप डायबिटीज के मरीज हैं, तो मेथी दाने का ज्यादा सेवन आपके लिए काफी हानिकारक साबित हो सकता है। दरअसल, मेथी दाना शुगर लेवल को कंट्रोल करता है।

हाइपोग्लाइसीमिया की समस्या

ऐसे में अगर आप इसका ज्यादा सेवन करेंगे, तो इससे ब्लड शुगर लेवल काफी नीचे जा सकता है, जो हाइपोग्लाइसीमिया की समस्या की वजह बन सकता है।

प्रेग्नेंसी में न खाएं

गर्भवती महिलाओं के लिए भी मेथी दाने का सेवन काफी हानिकारक हो सकता है। ऐसे में कोशिश करें कि आप ज्यादा मात्रा में इसे खाने से बचें।

ब्रेस्ट फीडिंग में भी बचें

दरअसल, मेथी दाने की तासीर गर्म होने की वजह से इसके ज्यादा सेवन से ब्लीडिंग की समस्या हो सकती है। साथ ही अगर आप ब्रेस्ट फीडिंग पर हैं, तो भी आपको मेथी दाना खाने से बचना चाहिए।

यूरिन संबंधी समस्या

गर्म तासीर होने की वजह से जरूरत से ज्यादा इसका सेवन करने से कई बार यूरिन संबंधी समस्या भी हो सकती है। जिसके चलते जलन के साथ ही यूरिन में दुर्गंध की समस्या हो सकती है।

अगर आपको भी इनमें से कोई परेशानी है तो ऐसे में मेथी दाना न खाएं। लाइफस्टाइल से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com 

गेहूं के आटे में मिलाएं 1 चीज, कोलेस्ट्रॉल होगा कंट्रोल