राजस्थान देश के उन राज्यों में से एक है, जहां पर किलों और महलों की भरमार है।
राजस्थान के इन किलों की सुंदरता आपको मंत्रमुग्ध कर देगी।
जैसलमेर दुर्ग को पीले पत्थरों के विशाल दुर्ग से बनाया गया है, इसे सोनार दुर्ग भी कहा जाता है।
आमेर का किला पहाड़ी पर स्थित है, यह जयपुर के प्रमुख स्थलो में से एक है। आमेर फोर्ट में जय मंदिर, शीश महल, सुख निवास और गणेश पोल घूमने के अच्छे स्थान हैं।
तारागढ़ का किला राजस्थान के अजमेर में स्थित है। इस किले में बने तीन तालाब कभी भी सूखते नहीं हैं।
चित्तौड़गढ़ का इतिहास वीरता से भरा हुआ है। चित्तौगड़गढ़, राजस्थान का एक शहर है। इस शहर में स्थित यह किला अपने आप में ऐतिहासिक धरोहर को समेटे हुए है।
इस किले का निर्माण 15 वीं सदी में राजा राणा कुम्भा ने करवाया था। इस किले की दिवार काफी विशालकाय है।