घर के गार्डन, बालकनी, छत पर लोग तरह-तरह के पौधे लगाते हैं। हर कोई चाहता है कि उसके घरों के अहाते में रंग-बिरंगे, खुशबूदार फूल खिलें।
लेकिन क्या आप जानते हैं कि ज्यादा खुशबू वाले फूल या कुछ पौधे सांपों को बुलाने का खुला आमंत्रण साबित हो सकते हैं?
ये तो आप जानते ही होंगे कि चंदन के पेड़ में सांपों को लिपटने में बहुत मजा आता है, इसलिए चंदन के पेड़ लोग अपने घर के आसपास नहीं लगाते।
कुछ अन्य पौधे भी हैं जैसे लेमन ट्री, जैस्मिन जिसे लोग अपने घरों में खूब लगाते हैं। ऐसे में आइए जानते हैं कि किन पौधों को लगाने से सांप घर में आ सकते हैं।
जैस्मिन के पौधों के पास सांप के रहने की ज्यादा आशंका है, क्योंकि जैस्मिन का पौधा काफी घना होता है और इसके रंग में सांप खुद को ढक लेता है।
ये सजावटी पौधा है, जो देखने में बहुत सुंदर लगता है, लेकिन यह काफी घना भी होता है। घना होने के कारण सांप इसमें छिप जाते हैं और कीड़े-मकोड़े का शिकार करते हैं।
क्लोवर के पौधे भी सजावटी पौधे होते हैं। इसके पत्ते मोटे और घने होते हैं। यही कारण है कि इस पत्ते के नीचे सांप आराम से कुंडली मारकर बैठे रहते हैं।
सांप लेमन ट्री के आसपास मंडराते रहते हैं, इसलिए लेमन ट्री को भी अपने घर के आसपास न लगाएं।
ऐसे में इन पौधों का खासतौर से ख्याल रखें कि इन पौधों को घर में न लगाएं। लाइफस्टाइल से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com