साउथ अफ्रीका टीम के खिलाड़ी एबी डी विलियर्स ने अपने क्रिकेट करियर में 114 टेस्ट मैच, 228 वनडे मैच और टी-20 इंटरनेशनल में 78 मैच खेलें हैं।
एबी डी विलियर्स ने टेस्ट में 8765 रन, वनडे में 9577 रन और टी20 इंटरनेशनल में 1672 रन बनाए। हालांकि डी विलियर्स अब अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं।
इंग्लैंड के स्टार विकेटकीपर और सलामी बल्लेबाज जोस बटलर आईपीएल 2022 में तीन बार प्लेयर ऑफ द मैच रह चुके हैं।
बटलर वन्डे क्रिकेट में अब तक 9 शतक जड़ चुके हैं और वे अपनी विकेटकीपिंग का लोहा भी मनवा चुके हैं।
ऑस्ट्रेलिया बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल स्वीप, रिवर्स स्वीप जैसे कई बेहतरीन शॉट्स खेलने के लिए काफी मशहूर है और जिन्होंने अपनी तूफानी बल्लेबाजी से टीम को एक नए मुकाम पर खड़ा किया।
ग्लेन अब तक ऑस्ट्रेलिया टीम के लिए 116 वनडे मैच खेल चुके हैं, जिसमे उन्होंने 3872 रनों का स्कोर खड़ा किया।
स्काई के नाम से मशहूर भारतीय बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव को आईसीसी मेन्स टी20 क्रिकेटर ऑफ द ईयर 2022 पुरस्कार के लिए नामांकित किया गया था।
सूर्या ने साल 2022 में टी20 क्रिकेट में 360-डिग्री स्ट्रोकप्ले के साथ टी20 में एक वर्ष में 1000 से अधिक रन बनाने वाले दूनिया के दूसरे बल्लेबाज बनने का रिकॉर्ड भी अपने नाम किया था।
भारत के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल भी मैदान के चारों तरफ रन बनाते हैं, उनका नाम भी 360 डिग्री बल्लेबाज की लिस्ट में शुमार है।