ये हैं पाकिस्तान के फास्ट बॉलर


By Farhan Khan23, Jan 2023 11:10 AMjagran.com

शाहीन शाह अफरीदी

पाकिस्तान के प्रमुख बाएं हाथ के तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी के पास गेंद को अंदर लाने की जबरदस्त कला है।

विकेट टेकर

शाहीन को विकेट टेकर भी कहा जाता है। सटीक यॉर्कर और आग उलगती बाउंसर करना शाहीन के लिए बाएं हाथ का खेल है।

नसीम शाह

पाकिस्तान के युवा गेंदबाज नसीम शाह के पास गजब की रफ्तार रखते है। वह करीब 140 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से गेंदबाजी करने में सक्षम हैं।

हर मोर्चे पर फिट

बात चाहे यॉर्क मारने की हो या फिर शॉट बॉल नसीम हर मोर्चे पर फिट बैठते हैं। हाल के एशिया कप में उन्होंने गेंद और बल्ले से जबरदस्त खेल दिखाया था।

हारिस रऊफ

पाकिस्तान के गेंदबाज हारिस रऊफ 151 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से बॉलिंग कराते हैं।

मोहम्मद हसनैन

पाकिस्तान के उभरते सितारे मोहम्मद हसनैन इनस्विंग और आउट स्विंग गेंद फेंकने में महारत रखते हैं।

गेंदबाजी का लोहा

द हंड्रेड बॉल टूर्नामेंट में वे अपनी गेंदबाजी का लोहा मनवा चुके हैं। हसनैन गेंदबाज होने के साथ-साथ बल्लेबाजी भी कर लेते हैं।

मोहम्मद वसीम

पाकिस्तानी गेंदबाज मोहम्मद वसीम ने अब तक 11 टी20 मुकाबले खेले हैं, जिसमें उनके नाम 17 विकेट दर्ज है।

शाहनवाज धानी

पाकिस्तान के गेंदबाज शाहनवाज धानी ने पीएसएल 2021 में सबसे ज्यादा विकेट अपने नाम किए। वह 140 कि.मी. की रफ्तार से बॉलिंग कराते हैं।

54 विकेट

शाहनवाज स्लॉर वन औप आउट स्विंग करने में माहिर है। उन्होंने अब तक 40 टी20 मुकाबले खेले हैं, इस दौरान उन्होंने 54 विकेट अपने नाम किए है।

क्रिकेट जगत में ये खिलाड़ी बने 360 डिग्री बल्लेबाज