विश्व कप 2023 का आयोजन भारत करा रहा है। इसके लिए तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं।
इसके लिए सभी टीमें अपने खिलाड़ियों का चयन कर रही हैं। भारतीय टीम के लिए आज दोपहर 1:30 बजे चयन प्रक्रिया शुरू हुई।
फिलहाल यह भारतीय टीम का प्रोविजनल स्क्वॉड होगा, जिसका अर्थ है कि इस टीम में बदलाव संभव है।
इस टीम में रोहित शर्मा को कप्तान के रूप में चुना गया है। वहीं हार्दिक पांड्या को उपकप्तान की भूमिका मिली है।
इस स्क्वॉड में विराट कोहली, शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, के एल राहुल, ईशान किशन को शामिल किया गया है।
रविन्द्र जडेजा, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, अक्षर पटेल को मौका दिया गया है।
इसके अलावा शार्दुल ठाकुर, सुर्यकुमार यादव, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव का चयन किया गया है।
भारतीय टीम के चयनकर्ताओं में चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर शामिल रहे। इस लिस्ट में 28 सितंबर तक बदलाव किया जा सकता है।
स्पोर्ट्स और क्रिकेट से जुड़ी ऐसी ही अन्य खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com