गुजरात टाइटन्स और मुंबई इंडियंस के बीच आईपीएल 2023 का क्वालीफायर-2 मैच खेला जाएगा।
अहमदाबाद में शुक्रवार, 26 मई होने वाले मैच में जो भी टीम जीतेगी, वह फाइनल में चेन्नई सुपर किंग्स से भिड़ेगी।
ऐसे में आपको हम उन पांच खिलाड़ियों के बारे में बताएंगे, जो आईपीएल 2023 के क्वालीफायर 2 का नतीजा तय करने की क्षमता रखते हैं।
गुजरात के ओपनर बल्लेबाज शुभमन गिल इस बार काफी शानदार फॉर्म में हैं। वह अपने बल्ले से गेंदबाजों के पसीने छुड़ा रहे हैं।
आईपीएल के 16वें सीजन के 15 मैच में गिल ने 149.17 की स्ट्राइक रेट से अभी तक 722 रन बनाए हैं साथ ही वे दो लगातार शतक भी जड़ चुके हैं।
मुंबई इंडियंस की ओर से खेलने वाले मिस्टर 360 डिग्री बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव अब तक 15 मैचों में 183.78 के स्ट्राइक रेट से कुल 544 रन बना चुके हैं।
गुजरात टाइटन्स की गेंदबाजी आक्रमण की अगुवाई करने वाले मोहम्मद शमी के नाम अभी तक 26 विकेट दर्ज हैं। शमी ने 7.66 की इकोनॉमी से शानदार गेंदबाजी की है।
अफगानिस्तान के करमाती गेंदबाज ने अभी तक 19.00 की औसत से 25 चटकाए हैं। वह पर्पल कैप की लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं।
मुंबई इंडियंस की तरफ से खेलने वाले आकाश मधवाल ने हाल में 5 रन देकर 5 विकेट चटकाए थे। आकाश अभी 7 मैच में 13 विकेट चटका चुके हैं।