जब कोई खिलाड़ी डेब्यू करता है तो वह अपनी पहली ही पारी में जीरो पर आउट होना बिल्कुल भी नहीं चाहता।
वह डेब्यू में बड़े से बड़े स्कोर बनाते हुए अपनी पारी को यादगार बनाना चाहता है।
लेकिन आज हम आपको कुछ ऐसे खिलाड़ियों के बारे में बताएंगे, जो अपने डेब्यू मैच में शून्य पर आउट हुए।
सचिन तेंदुलकर को क्रिकेट का भगवान कहा जाता है। तेंदुलकर ने साल 1989 में पाकिस्तान के खिलाफ अपना वनडे डेब्यू किया था, जिसमें वह शून्य पर आउट हुए।
भारतीय टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने साल 2004 में बांग्लादेश के खिलाफ डेब्यू किया था। जिसमें वह बिना कोई रन बनाये रन आउट हो गये थे।
एक जमाने में टीम इंडिया का बेस्ट फिनिशर माना जाता था। रैना ने अपना वनडे डेब्यू साल 2005 में श्रीलंका के खिलाफ किया था और वह पहली ही गेंद पर शून्य आउट हो गये थे।
शिखर धवन भारतीय वनडे टीम के एक बहुत ही अच्छे बल्लेबाज माने जाते हैं। धवन ने साल 2010 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपना डेब्यू मैच खेला था, जिसमें वह डक पर आउट हुए।
क्रिकेट से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com