वनडे में इन खिलाड़ियों के नाम है, सबसे ज़्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड


By Farhan Khan27, Jan 2023 10:11 AMjagran.com

मुथैया मुरलीधरन

श्रीलंका के बेहतरीन स्पिनर गेंदबाज मुथैया मुरलीधरन अपने बेहतरीन गेंदबाजी के कारण पूरे क्रिकेट जगत में जाने जाते हैं।

534 विकेट

मुरलीधरन ने वनडे मैचो में 341 पारियों में गेंदबाजी करके कुल 534 विकेट लिए हैं।

वसीम अकरम

दूसरे स्थान पर पाकिस्तान के दिग्गज और सफल गेंदबाज में से एक वसीम अकरम आते हैं, वसीम अकरम उस समय के एक बेहतरीन तेज गेंदबाज थे।

502 विकेट

वसीम अकरम ने वनडे क्रिकेट में 351 पारियों में गेंदबाजी करके 502 विकेट लिए हैं, वहीं वसीम अकरम ने एक पारी में सबसे ज्यादा 5 विकेट लिए हैं।

वकार यूनिस

तीसरे स्थान पर पाकिस्तान के दूसरे सबसे सफल गेदबाज वकार यूनिस हैं, उन्होंने टेस्ट की 258 पारियों में गेंदबाजी करके 416 विकेट चटकाए, वहीं यूनुस ने एक पारी में सबसे 7 विकेट लिए हैं।

चामिंडा वास

चौथे स्थान पर श्रीलंका के पूर्व दिग्गज गेंदबाज चामिंडा वास हैं, उन्होंने वनडे क्रिकेट में 320 पारियों में गेंदबाजी करके 400 विकेट लिए हैं।

शाहिद अफरीदी

इस सूची में पांचवें स्थान पर पाकिस्तान के तीसरे सबसे सफल गेंदबाज और एक बेहतरीन आलराउंडर शाहिद अफरीदी का नाम आता है। अफरीदी ने वनडे क्रिकेट में 372 पारियों में गेंदबाजी करके कुल 395 विकेट चटकाये।

ये खिलाड़ी बने, आईसीसी मेन्स क्रिकेट ऑफ द ईयर