आज हम आपको उन खिलाड़ियों के बारे में बताएंगे, जो सबसे ज्यादा बार नॉट आउट रहें।
दुनिया के सबसे बेस्ट फिनिशर माने जाने वाले धोनी ने अपने करियर में खेले गए 350 वनडे मैच की 297 पारियों में 10773 रन बनाए।
इस दौरान धोनी 84 बार नॉट आउट रहे, जिसमें 47 बार भारतीय टीम को जीत मिली।
साउथ अफ्रीका के शॉन पोलक ने 303 वनडे मैचों की 205 पारियों में 3519 रन बनाए।
मुख्य रूप से गेंदबाजी करने वाले पोलक अपने करियर में 72 बार नॉट आउट पवेलियन लौटे।
श्रीलंका के सबसे सफल तेज गेंदबाज चमिंडा वास ने अपने वनडे करियर की 220 पारियों में 2025 रन बनाए।
इस दौरान चमिंडा 72 बार नॉट आउट रहकर वापस पवेलियन गए। इस दौरान उन्हों
ऑस्ट्रेलिया के माइकल बेवन ने 232 वनडे मैचों में 6912 रन बनाए। इस दौरान वे 67 बार नॉट आउट रहे।
श्रीलंका के महान स्पिनर मुथैया मुरलीधरन वनडे में 350 मैच की 162 पारियों में 63 बार नॉट आउट रहे।