टीम इंडिया जैसी ही वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया से हारी वैसे ही कप्तान रोहित शर्मा पर सवाल उठने शुरू हो गए।
बता दें इस फाइनल में रविवार को 444 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम 234 रन बनाकर सिमट गई।
हार के बाद से रोहित पर सवाल उठने शुरू हो गए कि आखिर गलती कहां हुई? ऐसे में हम आपको हार के पांच कारण के बारे में बताएंगे।
इंडियन प्लेयर्स को आईपीएल के तुरंत बाद टेस्ट चैंपियनशिप खेलना पड़ा और उन्हें तैयारी का मौका नहीं मिला और हार का सामना करना पड़ा।
ऑस्ट्रेलिया की ओर से उस्मान ख्वाजा, मार्नस लैबुशेन जैसे खिलाड़ी टेस्ट के लिए बने हैं जबकि टीम इंडिया में टेस्ट के खिलाड़ियों की अभी कमी है।
टीम इंडिया जब भी प्रेशर में खेलती है वह अधिकतर मैच हार ही जाती है। साल 2013 के बाद से टीम को 4 बार फाइनल और 4 बार सेमीफाइनल में हार मिली है।
टीम इंडिया 2013 में कोच डंकन फ्लेचर की मेजबानी में आईसीसी ट्रॉफी जीतने में सफल रही थी।
इसके बाद रवि शास्त्री, अनिल कुंबले और अब राहुल द्रविड़ के पास टीम की कमान है लेकिन टीम फिर भी नहीं जीत पा रही।
क्रिकेट से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com