लहसुन में ऐसे कई गुण होते हैं जो मच्छरों को दूर भगाते हैं। लहसुन कूचकर लौंग के साथ मिलाकर पानी में उबालें और फिर इस घोल को स्प्रे बोतल में भर लें। इससे पूरे घर में छिड़काव करें।
कुछ इंडोर और आउटडोर प्लांट्स भी मच्छरों को दूर भगाने में बहुत मदद करते हैं। तुलसी, लेमनग्रास, लेवैंडर सब ऐसे ही असरदार प्लांट्स हैं।
कॉफी भी मच्छरों से छुटकारा दिलाने में असरदार है। कॉफी मौजूदा मच्छरों और कई अन्य परेशान करने वाले जीवों को भी दूर भगाती हैं।
लैवेंडर के तेल का इस्तेमाल करें क्योंकि मच्छरों को इसकी गंध नापसंद होती है। तो जगह-जगह छिड़काव के साथ इसे आप अपनी त्वचा पर भी लगा सकते हैं।
सेब के सिरका का स्प्रे भी मच्छरों को दूर भगाता है। इसकी खुशबू से मच्छर घर में नहीं आते हैं। इस मिश्रण को एक स्प्रे बोतल में भरकर पूरे घर में स्प्रे करें।
लैवेंडर ऑयल की तरह मच्छरों को पुदीने की खुशबू से नहीं भाती। तो इसका ऑयल या प्लांट दोनों ही लगाकर मच्छरों को दूर भगा सकते हैं।
घर के अलग-अलग हिस्सों में साबुन का पानी रख सकते हैं। यह मच्छरों के लिए बेहतरीन घरेलू उपचारों में से एक है क्योंकि जब मच्छर साबुन के पानी को छूता है, तो वह झाग में फंस जाता है।