ओटीटी प्लेटफॉर्म आज के समय का सबसे पॉपुलर माध्यम बन गया है। सिनेमाघरों से ज्यादा लोग यहां पर फिल्में और सीरीज देखना पसंद करते हैं।
यहां पर अलग-अलग जॉनर की फिल्में और सीरीज रिलीज होती रहती हैं। विभिन्न प्लेटफॉर्म पर फिल्में और सीरीज आती रहती हैं, जिनको दर्शकों द्वारा खूब प्यार मिलता रहा है।
आज हम ओटीटी पर उपलब्ध ऐसी ही कुछ सीरीज के बारे में बताएंगे, जिनको आईएमडीबी पर हाई रेटिंग मिली है।
सोनी लिव की इस वेब सीरीज को आईएमडीबी पर 9.3 रेटिंग मिली है। इस सीरीज में प्रतीक गांधी ने किरदार निभाया है। यह सीरीज हर्षद मेहता के जीवन पर आधारित है।
टीवीएफ की इस वेब सीरीज को आईएमडीबी पर 9.2 की रेटिंग मिली है। इस सीरीज में यूपीएससी एस्पिरेंट्स की कहानी दिखाई गई है।
इस सीरीज के दोनों पार्ट खूब पसंद किए गए हैं। इसके दोनों सीजन को आईएमडीबी पर 9.1 रेटिंग मिली है। इस सीरीज में नए स्टार्ट अप्स की कहानी दिखाई गई है।
कोटा फैक्ट्री के दोनों सीजन बहुत पॉपुलर रहे हैं। आईएमडीबी पर इनको 9 रेटिंग दी गई है। कोटा फैक्ट्री में आईआईटी की तैयारी कर रहे छात्रों की कहानी दिखाई गई है।
इस सीरीज में विक्रम साराभाई और होमी जहांगीर भाभा के संघर्षों को दिखाया गया है। आईएमडीबी पर इनकी रेटिंग 8.9 है।
एंटरटेनमेंट से जुड़ी ऐसी ही अन्य खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com