इन 6 सामान्य संकेतों से जानें कि आपका पेट बीमार है या नहीं


By Harshita Saxena27, Mar 2023 06:06 PMjagran.com

परेशानी नहीं बता सकते पेट

जानवर किसी से भी अपनी समस्याएं और भावनाएं बोलकर व्यक्त नहीं सकते हैं

बीमारी का पता लगाना मुश्किल

ऐसे में पेट्स के बीमार होने के बारे में पता लगाना काफी मुश्किल हो जाता है

ये संकेत होंगे मददगार

आप इन सामान्य संकेतों की मदद से यह पता लगा पाएंगे कि आपका पेट बीमार है या नहीं

अत्यधिक प्यास या पेशाब लगना

सामान्य से अधिक पानी पीना या उसे बार-बार पेशाब जाना यह संकेत है कि वह बीमार है

भूख में परिवर्तन

अगर आपका पालतू सामान्य से कम या ज्यादा खा रहा है, तो यह किसी स्वास्थ्य समस्या का संकेत हो सकता है

सुस्ती

सुस्ती भी आपके पालतू के बीमार होने का संकेत हो सकता है

उल्टी या दस्त

अगर आपके पेट को बार-बार उल्टी या दस्त की समस्या हो रही हैं, तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें

व्यवहार में बदलाव

अगर आपके पालतू जानवर के बर्ताव में अचानक ही बदलाव हो गया है, तो वह अच्छा महसूस नहीं कर रहे हैं

खांसी या छींक आना

लगातार खांसी या छींक की समस्या श्वसन संक्रमण या किसी एलर्जी का संकेत हो सकता है

परफेक्ट जॉलाइन कैसे पाएं?