1 हजार किलोमीटर से भी ज्यादा जा सकती हैं ये सोलर कार, जानें खासियत


By Abhishek Pandey14, Oct 2022 05:01 PMjagran.com

सोलर कार

अमेरिकी स्टार्टअप कंपनी अप्टेरा ने सोलर कार शोकेस की है, जो कि सोलर से चार्ज होने से चलेगी।

दूरी

इस कार को एक बार में फुल चार्ज करने पर 1609 किलोमीटर की दूरी पर आसानी से जा सकते हैं।

स्पीड

अप्टेरा कंपनी द्वारा पेश की गई इस सोलर कार की स्पीड 177 किलोमीटर प्रतिघंटा है।

प्लग इन चार्ज की सुविधा

इस कार को सोलर पावर के साथ प्लग इन चार्ज से भी चार्ज किया जा सकता है।

लाईटईयर

इसके अलावा डच स्टार्टअप लाईटईयर कार जीरो को लांच करने वाला है।

दूरी

यह गाड़ी फुल चार्ज होने पर एक बार में 965 किलोमीटर की दूरी तय कर सकती है।

स्पीड

यह कार 10 सेकंड में 62 मील की रफ्तार तय कर सकती है।

भारतीय बाजार में लॉन्च हुई Mahindra Bolero Neo Limited Edition