अमेरिकी स्टार्टअप कंपनी अप्टेरा ने सोलर कार शोकेस की है, जो कि सोलर से चार्ज होने से चलेगी।
इस कार को एक बार में फुल चार्ज करने पर 1609 किलोमीटर की दूरी पर आसानी से जा सकते हैं।
अप्टेरा कंपनी द्वारा पेश की गई इस सोलर कार की स्पीड 177 किलोमीटर प्रतिघंटा है।
इस कार को सोलर पावर के साथ प्लग इन चार्ज से भी चार्ज किया जा सकता है।
इसके अलावा डच स्टार्टअप लाईटईयर कार जीरो को लांच करने वाला है।
यह गाड़ी फुल चार्ज होने पर एक बार में 965 किलोमीटर की दूरी तय कर सकती है।
यह कार 10 सेकंड में 62 मील की रफ्तार तय कर सकती है।