कोलेस्ट्रॉल कम करने में मददगार हैं ये मसाले


By Farhan Khan08, Jul 2023 03:27 PMjagran.com

कोलेस्ट्रॉल

आज की लाइफस्टाइल में कोलेस्ट्रॉल लेवल का बढ़ना एक आम बात है, जो किसी खतरनाक बीमारी से कम नहीं है।

हृदय रोग

यह एक ऐसी स्थिति है जहां रक्त में कोलेस्ट्रॉल का स्तर बहुत अधिक होता है और आगे चलकर ये हृदय रोग सहित कई स्वास्थ्य समस्याओं को जन्म देता है।

प्राकृतिक उपचार

हालांकि, दवा और लाइफस्टाइल में परिवर्तन कर कोलेस्ट्रॉल लेवल को मैनेज किया जा सकता है लेकिन प्राकृतिक उपचार के जरिए भी इस समस्या से निपटने के लिए कारगर माने जाते हैं।  

पांच मसाले  

आज हम आपको ऐसे ही पांच मसालों के बारे में बताने जा रहे हैं, जो हाई कोलेस्ट्रॉल के लेवल को कंट्रोल करने में मदद कर सकते हैं।

अदरक

अदरक में जिंजरोल और शोगोल नामक कंपाउंड होते हैं, जिनमें सूजन-रोधी और कोलेस्ट्रॉल कम करने वाले गुण पाए जाते हैं।

काली मिर्च

काली मिर्च में पिपेरिन और एंटी-इंफ्लेमेटरी जैसे पोषक तत्व पाए जाते हैं, जो कोलेस्ट्रॉल को कम करने के साथ पर्यावरण में मौजूद फ्री रेडिकल्स से होने वाले नुकसान से भी बचा सकते हैं।

हल्दी

हल्दी में करक्यूमिन नामक एक यौगिक होता है, जिसमें सूजन को कम करने और कोलेस्ट्रॉल के स्तर को कम करने सहित कई स्वास्थ्य लाभ होते हैं।

दालचीनी

दालचीनी में सिनामाल्डिहाइड और सिनामिक एसिड नामक यौगिक होते हैं, जो कोलेस्ट्रॉल कम करने में मददगार माने जाते हैं।

पढ़ते रहें

लाइफस्टाइल से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com

Damage Hair: आपके खराब बालों की वजह हैं ये आदतें