सफेद बालों से है परेशान डाइट में शामिल करें ये चीजें


By Farhan Khan20, Apr 2023 01:52 PMjagran.com

खराब लाइफस्टाइल

खराब लाइफस्टाइल और गलत खानपान के चलते कम उम्र में बाल सफेद होना अब एक आम समस्या बन गई है।

हेयर डाई

अक्सर लोग सफेद बालों की समस्या से निजात पाने के लिए लोग हेयर डाई का इस्तेमाल करते हैं।

बालों को नुकसान

हालांकि बाजार में मिलने वाले हेयर डाई में कैमिकल्स मिले होते हैं, जो बालों को नुकसान पहुंचाते हैं।

विशेषज्ञ

विशेषज्ञों की मानें तो शरीर में विटामिन-सी की कमी के चलते बाल गिरने अथवा पकने लगते हैं।

उचित खानपान

इसके लिए पर्याप्त मात्रा में विटामिन-सी का सेवन करना चाहिए। इसके अलावा दिनचर्या का पालन, उचित खानपान और तनाव से दूरी जरूरी है।

ये उपाय

अगर आप भी असमय बालों के पकने और गिरने से परेशान हैं, तो डाइट में इन चीजों को जरूर शामिल करें।

जिंक और सेलेनियम

विशेषज्ञों की मानें तो जिंक और सेलेनियम बालों के विकास और काला करने में अहम भूमिका निभा सकते हैं। इसके लिए डाइट में जिंक और सेलेनियम युक्त चीजों को जरूर शामिल करें।

विटामिन-सी

विटामिन-सी की कमी के चलते असमय बाल पकने और गिरने लगते हैं। इसके लिए डाइट में विटामिन-सी युक्त फलों और सब्जियों जैसे नींबू, संतरा, अंगूर आदि चीजों का जरूर शामिल करें।

प्रोटीन

अपनी डाइट में प्रोटीन युक्त चीजें जैसे अंडे, दूध, चिकन और मछली आदि शामिल करें। इससे आपके बाले से घने और काले हो जाएंगे।

बाज जैसी नजरें तो बताएं घोड़ा किस ओर देख रहा है?