ऑफ सीज़न ट्रैवल करने का सबसे बड़ा फायदा होता है कि आप होटल्स या होमस्टे की बुकिंग काफी कम पैसों में करा सकते हैं। साथ ही सुकून से घूमने-फिरने का भी मजा ले सकते हैं।
डेस्टिनेशन तक पहुंचने और वहां आसपास के नजारों का मजा लेने के लिए कैब या टैक्सी बुक करने की जगह लोकल ट्रांसपोर्ट लें।
होटल्स या रेस्टोरेंट्स में खाने की जगह आप डेस्टिनेशनंस के स्ट्रीट फूड्स को ट्राय करें। जहां आप कम पैसों में काफी सारी चीज़ें खा सकते हैं।
आने-जाने से लेकर ठहरने और खाने हर एक चीज़ का एक बजट फिक्स कर लें। इससे चीज़ों को मैनेज करना आसान होता है औऱ पैसे भी बचते हैं।
कपड़ों, फुटवेयर्स के अलावा अपने बैग में कुछ हेल्दी स्नैक्स भी कैरी करें। ये टिप भी पैसे बचाने में करेगी आपकी मदद।
सफर के दौरान बेवजह की खरीददारी करने से बचें। जरूरत का सामान अपने साथ कैरी करें।
घूमने की प्लानिंग थोड़ा पहले कर लें इससे फ्लाइट बुकिंग में भी आपको बेवजह पैसे खर्च नहीं करने पड़ेंगे।
देश से बाहर कहीं घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो कोशिश करें पेमेंट डेबिट या क्रेडिट कार्ड से करें कैश देने के बजाय।
ग्रूप में ट्रैवल करना भी पैसे बचाने का एक जरूरी और यूजफुल टिप है। दरअसल इससे रहने से लेकर खाने-पीने तक के पैसे डिवाइड हो जाते हैं और आप कम पैसों में आराम से घूम सकते हैं।