भारत और पाकिस्तान के बीच अब तक कुल 12 टी-20 मुकाबले खेले जा चुके हैं।
विराट कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ टी-20 इंटरनेशनल मुकाबलों में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं।
पाकिस्तान के खिलाफ कोहली ने कुल 9 मैच खेले, जिसमें उन्होंने 406 रन बनाए, जिसमें 42 चौके और 7 छक्के शामिल हैं।
पाकिस्तान की 9 इनिंग में विराट कोहली ने नाबाद 78 रन, 60 रन, नाबाद 55 रन और 57 रनों की चार अर्धशतकीय पारियां खेली हैं।
पाकिस्तान के उभरते हुए सितारे और विकेटकीपिंग में अहम भूमिका निभाने वाले मोहम्मद रिजवान ने अब तक भारत के खिलाफ तीन मैच खेलें।
इन मैचों में रिजवान ने 96.50 की औसत से बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने 130.40 के स्ट्राइक से 193 रन बनाए।
पाकिस्तान के पूर्व कप्तान व हरफनमौला खिलाड़ी शोएब मलिक ने टीम इंडिया के खिलाफ 9 मुकाबलों में 164 रन बनाए हैं।
भारत के खिलाफ उनका ओवरऑल टी-20 रिकॉर्ड देखें तो उन्होंने 9 मैचों में 27.33 के बैटिंग एवरेज बल्लेबाजी की, जिसमें 14 चौके और पांच छक्के जड़े।
पाकिस्तान के दमदार बल्लेबाज मोहम्मद हफीज ने 8 मैचों की 7 पारियों में 61 के उच्च स्कोर के साथ कुल 156 रन बनाए है। भारत के खिलाफ उनका बैटिंग एवरेज 26 और स्ट्राइक रेट 118.18 का है।
टीम इंडिया के सिक्सर किंग युवराज सिंह ने पाकिस्तान के खिलाफ 8 मैचों में 25.83 के बैटिंग एवरेज के साथ 10 चौके व 9 छक्कों की मदद से कुल 155 रन बनाए हैं।