एमएस धोनी 100 से ज्यादा स्टंपिंग करने वाले दुनिया के एकमात्र विकेटकीपर हैं, उनके बारे में कहा जाता है कि वे पलक झपकते ही बैट्समैन को स्टंप कर देते हैं।
धोनी ने कुल मिलाकर 350 वनडे मुकाबले खेले, जिसमें उन्होंने 321 कैच पकड़े और 123 बार स्टंपिंग किया।
श्रीलंका के विकेटकीपर बल्लेबाजों में कुमार संगाकारा ने 353 पारियां खेली है, जिसमें उन्होंने 383 कैच पकड़े और 99 बार स्टंपिंग किया।
श्रीलंकाई पूर्व विकेटकीपर रमेश कालुवितरणा इस लिस्ट में चौथे नंबर के खिलाड़ी है, जिन्होंने 185 पारियों में 131 कैच पकड़े और 75 बार स्टंपिंग किया।
पाकिस्तान के पूर्व कप्तान, विकेटकीपर और निचले क्रम में धुआंधार अंदाज में रन बनाने वाले मोईन खान ने 209 पारियां खेली, जिसमें उन्होंने 214 कैच पकड़े और 73 बार स्टंपिंग किया।
ऑस्ट्रलियाई खिलाड़ी एडम गिलक्रिस्ट को क्रिकेट की दुनिया में सर्वकालिक, सर्वश्रेष्ठ विकेटकीपर बल्लेबाज कहा जाता है।
एडम ने कुल 281 पारियां खेली। इस दौरान उन्होंने 281 पारियां खेलते हुए 417 कैच पकड़े और 55 बार स्टंपिंग किया।
पूर्व भारतीय विकेटकीपर नयन मोंगिया ने भारतीय टीम के लिए 1994 से लेकर 2000 तक 140 मैचों में विकेटकीपिंग की। इस दौरान उन्होंने 110 कैच पकड़े और 44 स्टंपिंग किए।