बढ़ती उम्र में हड्डियों को मजबूत और हेल्दी रखेंगे ये योगासन


By Priyanka Singh22, Aug 2022 03:25 PMjagran.com

वृक्षासन

वृक्षासन जांघों, पिंडली, टखनों और रीढ़ को मजबूती प्रदान करता है।

त्रिकोणासन

कमर, गर्दन और पीठ के लिए भी यह बहुत ही अच्छी एक्सरसाइज है।

सेतुबंधासन

यह आसन रीढ़ की हड्डी और टांगों को मजबूत बनाता है। इसके अलावा छाती, गर्दन की मांसपेशियां भी मजबूत होती हैं।

वीरभद्रासन-2

यह कंधों, हाथों और पीठ को मजबूती प्रदान करता है।

हस्तपादासन

यह आसन पीठ, गर्दन, कूल्हों को मजबूत बनाता है। इसके अलावा दिमाग को शांत और एंग्जाइटी को घटाता है।

फलकासन

इसे प्लैंक पोज भी कहा जाता है। पेट की चर्बी घटाने के साथ ही इसके अभ्यास से हड्डियां भी मजबूत रहती हैं।

वज्रासन

वज्रासन करने से पाचन तंत्र दुरुस्त रहता है और ये हड्डियों को मजूबत रखने में भी बेहद फायदेमंद आसन है

अधोमुख श्वानासन

यह आसन कई तरह की बीमारियों को दूर रखता है। बॉडी के साथ हड्डियों को भी स्टॉन्ग बनाता है।

सिर्फ 10 मेथी दाना भिगोकर खाने से होते हैं गजब के फायदे