मुचुअल फंड आज के समय में इनवेस्ट करने का एक पॉपुलर ऑप्शन है। यहां पर अधिक रिटर्न मिलता है, इस वजह से लोग यहां इनवेस्ट करना पसंद करते हैं।
अच्छा रिटर्न मिलने की वजह से मुुचुअल फंड की लोकप्रियता बढ़ रही है। इसके माध्यम से आपका पैसा कई कंपनियों में इनवेस्ट किया जाता है।
ऐसे में अगर आप भी मुचुअल फंड में निवेश करने का प्लान कर रहे हैं तो इन चीजों का ध्यान रखें। ये बातें आपको अच्छा रिटर्न दिलाने में मदद कर सकती हैं।
मुचुअल फंड में इनवेस्ट करने से पहले रिस्क कैपेसिटी एनालाइज करें, ऐसा करने पर आप ज्यादा जोखिम उठाने से बचते हैं। उतना ही इनवेस्ट करें, जितना रिस्क ले सकें। हाई रिटर्न के लिए हाई रिस्क लेना पड़ता है।
स्कीम का सेलेक्शन करते वक्त सही से जांच करें और कंपेयर करें, कई स्कीमों की तुलना कर सकते हैं कि किसमें अधिक रिटर्न मिलने की संभावना है।
इनवेस्ट करते समय यह ध्यान रखें कि सारा पैसा एक ही जगह न इनवेस्ट करें, अपने पैसों को अलग-अलग स्कीम्स में इनवेस्ट करें। ऐसा करने से उतार-चढ़ाव का कोई खास प्रभाव नहीं पड़ता है।
इनवेस्ट करते समय फंड मैनेजर से सलाह लें, ऐसी स्कीम्स में निवेश करें जहां पर फंड मैनेजर का कम से कम 4 से 5 साल का अनुभव हो।
एसआईपी यानी सिस्टमेटिक इनवेस्टमेंट प्लान, इसमें इनवेस्ट करने से मार्केट के उतार-चढ़ाव के आधार पर हाई रिटर्न मिलने की संभावना होती है।
ऐसी ही अन्य खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com