अपना घर हर किसी का सपना होता है, जहां पर वे परिवार के साथ खुद को सुरक्षित महसूस कर सकें। लोग घर खरीदने के लिए बहुत मेहनत करते हैं।
अक्सर लोग घर खरीदने के लिए होम लोन का सहारा लेते हैं लेकिन कई बार होम लोन लेने के चक्कर में लोग कर्ज में डूब जाते हैं और आर्थिक रूप से समस्याओं का सामना करना पड़ता है।
ऐसे में होम लेते समय कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए, इन बातों को ध्यान में रखकर कर्ज में डूबने से बचेंगे और अपने घर का सपना साकार होगा।
अक्सर लोग घर खरीदने के लिए पूरी तरह से होम लोन पर निर्भर रहते हैं, जिस वजह से कर्ज का शिकार हो जाते हैं। घर खरीदते समय कम से कम 20-30 प्रतिशत पहले पे करना चाहिए।
किसी भी चीज के लिए लोन पर बैंक आपका क्रेडिट स्कोर चेक करती है, यदि क्रेडिट स्कोर अच्छा होता है तो मिलने वाले लोन पर कम ब्याज लगता है और यदि क्रेडिट स्कोर खराब है तो लोन मिलने में परेशानी का सामना करना पड़ता है।
अक्सर लोग घर खरीदते समय बजट को ध्यान में नहीं रखते हैं, जिस वजह से कई बार कर्ज के शिकार हो जाते हैं, ऐसे में जरूरी है कि घर खरीदते समय बजट का ध्यान दें और उसी के अनुरूप खरीदने की प्लानिंग करें।
अगर किसी भी तरह का लोन पहले ले चुके हैं तो कोशिश करें कि को इस दौरान होम लोन न लें, क्योंकि ऐसा करने से आपको डबल ईएमआई देनी पड़ सकती है।
होम लोन लेने से पहले अच्छे से रिसर्च कर लें कि जो भी प्रॉपर्टी आप खरीदने वाले हैं उस पर किसी भी तरह का वाद-विवाद तो नहीं चल रहा है। इसके अलावा बैंकों की भी रिसर्च कर लें कि कौन सी बैंक कितना इंटेरेस्ट रेट ले रही है।
बिजनेस से जुड़ी ऐसी ही अन्य खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com