क्रिकेट जगत में कभी-कभार ऐसा कुछ घटित हो जाता है, जो हमें सोचने पर मजबूर कर देता है।
ऐसा ही कुछ साल 1990 के एक मैच में हुआ था, जब एक गेंदबाज ने अपने ओवर में 77 रन लुटा दिए थे।
यह मैच 18 से 20 फरवरी के बीच शेल ट्रॉफी के लिए खेला गया था, जो न्यूजीलैंड की डोमेस्टिक टीमों कैंटरबरी और वेलिंगटन के बीच खेला गया था।
इस मैच की दूसरी इनिंग में वैलिंगटन टीम बल्लेबाजी करते हुए 309 रनों का स्कोर खड़ा किया और विपक्षी टीम कैंटरबरी को जीत के लिए 291 रन का टारगेट दिया गया।
कैंटरबरी ने 108 के स्कोर पर अपने 8 विकेट गंवा दिए थे, जिसके बाद वैलिंगटन जीत की ओर अग्रसर नजर आ रही थी।
लेकिन इसी बीच टीम ने बर्ट वेंस को ओवर दे दिया, जो कि कैंटरबरी टीम की सबसे बड़ी गलती रही।
बर्ट वेंस ने अपने ओवर में 77 रन दिए, जिनमें 6 चौके और 8 छक्के शामिल थे।
अंपायर भी इस दौरान गेंदों की गिनती करना भूल गए और यह ओवर 5 बॉल में ही खत्म हो गया।