किम जोंग के ये मिसाइल परीक्षण है खास.....


By Mahak Singh04, Nov 2022 11:50 AMjagran.com

उत्तर कोरिया

इस साल उत्तर कोरिया अंधाधुंध मिसाइल परीक्षण कर रहा है।

दक्षिण कोरिया

इस साल जिस तरह उत्तर कोरिया मिसाइलों का परीक्षण कर रहा है, उससे जापान और दक्षिण कोरिया के हालात बेहद खराब हो गए हैं।

किम जोंग इल

किम दिसंबर 2011 में अपने पिता और देश के सर्वोच्च नेता किम जोंग इल की मृत्यु के बाद सत्ता में आए थे।

मिसाइल

सत्ता हासिल करने के बाद उत्तर कोरिया ने किम जोंग के आदेश पर परीक्षण के नाम पर 150 से अधिक मिसाइलें लान्‍च कर चुका है।

मिसाइल परीक्षण

उन्होंने इस साल अब तक 28 मिसाइल परीक्षण किए हैं, इन 28 बार में उन्होंने अब तक 71 से अधिक मिसाइल दागे हैं।

क्‍यों खास हैं ये मिसाइल टेस्‍ट

इन मिसाइल परीक्षणों की एक खास बात यह है कि उत्तर कोरिया ने इनमें कम दूरी, मध्यम दूरी, आईसीबीएम और हाइपरसोनिक मिसाइलों का परीक्षण किया है।

जापान सागर

उत्तर कोरिया की मिसाइलों के निशाने पर ज्यादातर जापान सागर और जापान का इकनामिक जोन रहा है, दोनों ही देश हमेशा से किम के निशाने पर रहे हैं।

बाज जैसी नजरें हैं तो ढूंढे तस्वीर में छुपी बोतल