जब भी फैशन और स्टाइल की बात होती है, तो उसमें सिर्फ कपड़ों का ही नहीं, बल्कि एसेसरीज का भी ध्यान रखा जाता है, क्योंकि उसके बिना लुक कंप्लीट नहीं होता है।
किसी भी आउटफिट के साथ सही एसेसरीज को चुनना यकीनन एक मुश्किल काम है। नेकपीस का आउटफिट के साथ अहम रोल होता है, क्योंकि यह हर किसी का ध्यान खींचता है।
इंडियन वियर हो या वेस्टर्न नेकपीस हर आउटफिट्स पर चार चांद लगा देते हैं। अगर आपको भी समझ नहीं रहा, किसी ड्रेस के साथ कौन-सा नेकपीस कैरी करें, तो चलिए आज हम आपको नेकपीस डिजाइन के बारे में बताते हैं, जिन्हें आप अपने वार्डरोब में जरूर शामिल कर लें।
आपको लहंगे के साथ समझ नहीं आ रहा है कि इस तरह का नेकलेस पहना जाएं, तो परिणीति चोपड़ा का ये नेकपीस बेस्ट ऑप्शन है। इसमें उन्होंने ब्लैक लहंगे के साथ ग्रीन डायमंड नेकलेस कैरी किया है।
शादी में अगर आप लाइट साड़ी के साथ नेकलेस पहनना चाहती हैं, तो आप माधुरी दीक्षित के इस मल्टी कलर के चोकर को आसानी से कैरी सकती हैं। वहीं, आप ऐसे नेकलेस को किसी भी ट्रेडिशनल आउटफिट के साथ पेयर कर सकती हैं।
अगर आप इंडो-वेस्टर्न के साथ नेकपीस सर्च कर रही हैं, तो परिणीति चोपड़ा का ये स्टाइलिश नेकपीस आपके लिए एकदम परफेक्ट है। इसमें वह मॉर्डन के साथ-साथ स्टाइलिश भी नजर आ रही हैं।
स्टोन ज्वेलरी काफी ज्यादा पसंद की जाती हैं। आप ऑफिस पार्टी के लिए माधुरी दीक्षित के इस नेकलेस से आइडिया ले सकती हैं। एक्ट्रेस ने स्टोन नेकलेस ऑफ शोल्डर गाउन के साथ कैरी किया है, जिसमें वह बेहद खूबसूरत लग रही हैं।
एक्ट्रेस ने ब्लैक क्रॉप-टॉप और स्कर्ट के साथ गोल्डन चाइम्स चोकर कैरी किया है, जो उन्हें स्टाइलिश और क्लासी लुक दे रहा है। आप भी इस तरह के नेकपीस को स्टाइल कर सकती हैं।
आप भी इन फैशन टिप्स को फॉलो करके स्टाइलिश और क्लासी बन सकती हैं। फैशन और स्टाइल से जुड़ी तमाम जानकारियों के लिए जुड़े रहें jagran.com के साथ। Image Credit: Instagram (@madhuridixitnene, @parineetichopra)