भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम में खेला गया, जिसमें भारतीय टीम ने 12रनों से मैच अपने नाम किया।
न्यूजीलैंड की तरफ से माइकल ब्रेसवेल ने शानदार शतकीय पारी खेली। ब्रेसवेल ने तूफानी शतक जड़ते हुए मिशेल सेंटनर के साथ मिलकर 162 रनों की साझेदारी भी बना दी।
इस मैच में ब्रेसवेल ने पूर्व भारतीय कप्तान एमएस धोनी के एक रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है।
ब्रेसवेल ने 43वें ओवर में मोहम्मद शमी की दूसरी गेंद पर छक्का मारकर शतक को पूरा किया।
धोनी नंबर-7 या इससे निचले क्रम पर खेलते हुए दो बार वनडे क्रिकेट में शतक ठोक चुके हैं।
माइकल ब्रेसवेल ने विस्फोटक बल्लेबाजी करते हुए यह कीर्तिमान अपने नाम कर लिया है।
ब्रेसवेल ने इससे पहले बीते साल उन्होंने आयरलैंड के खिलाफ डबलिन में 127 रन की पारी पुछल्ले बैट्समैन के रूप में ही खेली थी।