Tiger 3 Box Office Collection: बंपर कमाई कर रही फिल्म, 150 करोड़ के करीब पहुंची


By Amrendra Kumar Yadav15, Nov 2023 10:31 AMjagran.com

Tiger 3

बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान की बहुप्रतीक्षित फिल्म टाइगर 3 सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है और बॉक्स ऑफिस पर कमाल कर रही है।

ओपनिंग डे कलेक्शन

फिल्म की पहले दिन की कमाई 44.50 करोड़ से अधिक की रही। इसी के साथ सलमान ने जबरदस्त वापसी की है।

दूसरे दिन की कमाई

दिवाली पर रिलीज हुई फिल्म ने अगले दिन बंपर कमाई करते हुए रिकॉर्ड 59.25 करोड़ का बिजनेस किया।

तीसरे दिन भी जारी रहा सिलसिला

बॉक्स ऑफिस पर तीसरे दिन भी फिल्म का जलवा कायम रहा। सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक 14 नवंबर को फिल्म 42.50 करोड़ का बिजनेस करने में सफल रही।

अनुमानित आंकड़े

हालांकि ये आंकड़े अनुमानित आंकड़े हैं, वास्तविक आंकड़े इससे भिन्न हो सकते हैं।

150 करोड़ के करीब

बंपर कमाई करते हुए फिल्म 150 करोड़ के करीब पहुंच गई है। 3 दिनों में फिल्म का कुल कलेक्शन 146 करोड़ रुपए हो चुका है।

जवान के बाद बड़ी फिल्म

जवान की रिलीज के बाद कोई फिल्म बॉक्स ऑफिस पर खास कमाल नहीं कर पाई थी, हालांकि सलमान और कैटरीना की फ़िल्म ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त धूम मचाई है।

छुट्टियों में कमाई की उम्मीद

टाइगर 3 भाई दूज और इसके बाद आने वाले वीकेंड में भारी कमाई कर सकती है। सलमान और कैटरीना की जोड़ी फैंस को बहुत पसंद आ रही है।

पढ़ते रहें

एंटरटेनमेंट से जुड़ी ऐसी ही अन्य खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com

Besharam Rang Song Out: 'पठान' के गाने में छाया Deepika Padukone का लुक, कभी नहीं दिखीं इतनी हॉट